Skip to main content

Letter


I was wondering since morning .What should I write today? There are many things in my mind .Should I go for the depiction of darkness that forge your face every night , or for the early morning sun rays that always succeeds in penetrating the window pane? Oh yes ! there is a stretched bit of loneliness to share and like this and that there are many such things that I can conjecture to amaze you.Anyway at the end of the day ,while the sun was getting merged in the horizon ,I decided to jot  down the little things , thread you with little little things carved over imagination , polished over dream and perfected over night .I decided to revisit one old diary page .
May 9 ,2013 .
IIT KHARAGPUR 
RKH-E302.
MY dear little little you in my little little me ,
you know the worst thing Imperialism did to the whole world is that it made english quite inexpensive and  easily accessed language.You will get this language scripted on the gullies , on the streets.The attached internationalism to this language has denatured its charm ,its elitism and its so called romanticism.

I should have continued the letter in english ,but I got reminded of one age old couplet " hamare pyaar ki chithhi tumhare baap ne kholi / hamara sarr naa bach paata ,gar unhein urdu aa jaati ."

That's the only reason I decided to revisit that diary page in a language that conceals romanticism.

main aur meri tanhaayi [ Title is inspired from a poetry written by Javed Akhtak for that late yash chopra movie Silsila(1981)].


मैं और मेरी तन्हाई 
अक्सर ये बातें करती हैं :
तुम पास होती तो क्या होता ?
अहले सुबह की चमकती दूब
और सबा -खैर  के मायने क्या होते !
जो मैं तुम्हारी आँखों में जुल्फों को संवारता 
फिर आईने क्या होते !
जो मैं लफ़्ज़ों में तुम्हारे चेहरे बुनता हूँ 
शायद उसमे थोड़ी जान आ  जाती |
ये रात ये बिखरी हुई चाँदनी और मौसमों की दिल्लगी 
शायद इनसे भी हमारी पहचान हो जाती |
मैं और मेरी तन्हाई 
अक्सर ये बातें करती हैं :
तुम पास होती तो क्या होता ?
तुम होती तो एक वक़्त के लिए 
कभी तो मुझे सताया करती |
मेरी वफाओं को याद कर के 
कभी तो मुझे रुलाया करती |
कभी तो तनिक वक़्त के लिए 
मुझसे फ़रियाद किया करती |
कभी तो तनिक वक़्त के लिए
 मुझे बरबाद किया करती ||
मैं और मेरी तन्हाई 
अक्सर ये बातें करती हैं :
तुम पास होती तो क्या होता ?

That's all for the night .




Comments

Popular posts from this blog

लाइटर

मैं सिगरेट  तो नहीं  पीता खैर इत्तेफ़ाक़  से लाइटर रखता  हूँ | वो एक लाइटर जो  कोई मेरे टेबल पे छोड़  गया था ; सबो - रात  साथ साथ चलता है | जाने अनजाने किसी चौराहे माचिस की कश्मकश  में भटकते दो एक आवारे मिल जाते हैं, मैं लाइटर बढ़ा देता हूँ | बड़ा सुकून है इसमें किसी को बेपनाह जलते देखना और फिर चुप चाप निकल जाना ,  नए हमनवा  की तलाश में || शायद लाइटर के साथ साथ कोई एक नैतिक जिम्मेदारी छोड़ गया है इसे जलाते रहने का इसे जंग से बचाने का | काफी  कुछ पेट्रोलियम कैद है उन्मुक्ति की उम्मीद लिए ; क्या पता ऐसे ही मिट जाए धरा का अँधेरा इन नन्हीं नन्हीं चिंगड़ियों से ||

KERALA TOURISM :DAY 2 and ALLEPPEY BACKWATERS

May be because " It's always our self we find in the sea.”   or may be because the strong analogy water hold with life as it goes on irrespective of whatever it dissolves ...or may be the inductive serenity , You never get tired of water . “It is life, I think, to watch the water. A man can learn so many things.”  ―  Nicholas Sparks ,  The Notebook Comfort ,freedom, an aura of redemption and the sunny rays reflecting back from waves ,kissing my cheeks and knowingly or unknowingly melting the sun cream ...I have never expected more than this from nature . The day with Alappuzha/Alleppey was precisely a floating day  :Six good hours of boating across Alleppey backwaters . And it all began like this    The panoramic view of back waters taken from boat    Coconut trees have its own charm."And the kerala coconut beer is a must try, its sumptuous in taste and cheaper than kingfisher "said one resident. Anyway it was tough to  break off th

गुलज़ार और मैं: तुम मेरे पास होते हो गोया जब कोई दूसरा नहीं होता

मोमिन ने अपने वक़्त में जब ये शेर दर्ज किया की " तुम मेरे पास होते हो  गोया जब  कोई दूसरा नहीं होता " तो ग़ालिब कह बैठे ; " मोमिन ये एक शेर मुझे दे दो , मेरी पूरी जमीनी ले लो " | अलग अलग दौड़ के मजनुओं ने इस शेर को अलग अलग तरीके से अपनी मेहबूबा के लिए दोहराया है | मैं आज गुलज़ार के लिए दोहराता हूँ | मुक्त दो चार लफ़्ज़ों में  एक पूरी जिंदगी समेट लेने की हैसियत रखनेवाले गुलज़ार जाने अनजाने हमारे और आपके पास हर उस लम्हे में होते हैं जब कोई दूसरा नहीं होता | कभी कोई आपके कंधे पे हलके हथेलियों से मारता है , पूछता है " माचिस है ? , तो आप अनायास कह जाते हैं " मैं सिगरेट तो नहीं पीता  मगर हर आने वाले से पूछ लेता हूँ   "माचिस है?"  बहुत कुछ है जिसे मैं फूंक देना चाहता हूँ |" यूँ ही कभी कोई आश्ना , आपसे पूछ बैठे जो "क्या भेजोगे इस बरस ? " तो भींगा सा एक ख्याल आता है " गुलों को सुनना जरा तुम सदायें भेजी हैं / गुलों के हाथ बहुत सी दुआएं भेजी हैं तुम्हारी खुश्क सी आँखें भली नहीं लगती / वो सारी यादें जो तुमको रुलायें भेजी हैं